क्षेत्रीयहमीरपुर

सत्य धर्म संस्थापनार्थ सदानंद तत्वज्ञान परिषद् ने निकाली भव्य शोभा यात्रा

Spread the love

नेहा वर्मा

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

“धर्म-धर्मात्मा-धरती रक्षार्थ सत्य-धर्मं संस्थापनार्थ चतुर्युगीन भगवदावतार की निकली भव्य शोभा यात्रा।”
Sadanand Tatvagyan Parishad took out a grand procession for the establishment of Satya Dharma
Sadanand Tatvagyan Parishad took out a grand procession for the establishment of Satya Dharma

Hamirpur News : राठ के रामलीला मैदान में चल रहे सदानंद तत्वज्ञान परिषद् के सत्संग कार्यक्रम के समापन पर शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें धर्म के नाम पर हो रहे पाखंड व आडंबर का विरोध किया। बताया कि धर्म मात्र एक है जिसे संप्रदायों में बांट दिया गया है।

 

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur: टक्कर के बाद आग का गोला बने डंपर और ट्रक, एक जिंदा जला

 

शोभा यात्रा का शुभारंभ जलालपुर रोड स्थित शाखा मुक्ति अमरतादाता धाम आश्रम से हुआ। जिसमें चतुर्युगीन भगवदावतार भगवान श्री विष्णु, भगवान श्री राम, भगवान श्री कृष्ण व सदानन्द की झांकी शामिल रही। श्रद्धालु झंडा एवं बैनर लिए सहभागी रहे। संस्था के प्रमुख कमल ने कहा कि शोभा यात्रा का मुख्य उद्देश्य वास्तविक धर्म की जानकारी देना और धर्म के नाम पर फैले आडंबर को मिटाना है।

 

 

यह भी पढ़ें  घरेलू कचरे को बनाएं जैविक खाद और बागवानी में करें प्रयोग

 

 

संस्था प्रमुख ने कहा कि अज्ञानता के कारण धर्म को संप्रदायों में बांट दिया गया है। जबकि धर्म एक है और सर्वोत्तम सनातन विधान है। इंद्रपाल राजपूत, अंबरीश सोनी, ओमप्रकाश कौशल, राजकुमार सोनी, जयसिंह मास्टर, लक्ष्मी, किशनलाल आदि के साथ महात्मा कमल, महात्मा दीपक, सत श्री मीरा देवी, सत श्री सुनीता देवी, रोहित शुक्ला, मुकेश सोपान, विनोद कुमार, चंदू तिवारी, सुरेंद्र कुमार आदि रहे।

 

गुरु करो दस पांचा, जब तक मिले नहीं सांचा, सत्संग में बताई गुरु की विशेषता

 

राठ के रामलीला मैदान में सदानंद तत्वज्ञान परिषद का सत्संग समागम

 

अधर्म का नाश करने के लिए होता है भगवान का अवतार – प्रभुप्रिया

 

बच्चों को दें संस्कार, गलत संगत व मोबाइल फोन से रखें दूर – प्रभु प्रिया रामायणी

 

देख सुदामा की दीन दशा, करुणा करके करुणानिधि रोए – प्रभु प्रिया रामायणी

 

Translate »
error: Content is protected !!