अधिवक्ता संघ राठ : अशोक गुप्ता अध्यक्ष और दिलीप राजपूत महामंत्री चुने गए
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : अधिवक्ता संघ राठ की नवीन कार्यकारिणी के लिए सोमवार को मतदान कराया गया। अध्यक्ष पद पर अशोक गुप्ता व महामंत्री पद पर दिलीप राजपूत ने जीत दर्ज की। अन्य पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। विजयी प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया।
मुख्य चुनाव अधिकारी फजल अहमद ने बताया कि कुल 180 मतदाताओं में से 160 मतदाताओं को ही वोट करने का अधिकार था। जिसमें से कुल 153 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर अशोक गुप्ता ने 88 मत पाकर जीत दर्ज की। वहीं उनके प्रतिद्वंदी प्रमोद कुमार को 64 मत मिले। वहीं महामंत्री पद पर दिलीप राजपूत ने 107 मत पाकर जीत दर्ज की। वहीं लतीफ उल्ला खां को 45 मतों से संतोष करना पड़ा। एक मत अवैध नोटा पर गया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेख मोहम्मद अंसारी, कोषाध्यक्ष शिवम सोनी, उपाध्यक्ष प्रथम सुनील कुमार शर्मा, द्वितीय जितेंद्र कुमार राजपूत, तृतीय जितेंद्र (जीतू), सहमंत्री राजेंद्र कुमार महान, सहमंत्री द्वितीय राजेंद्र प्रसाद पाल, सहमंत्री तृतीय पवन कुमार सविता, सदस्य श्रीकृष्ण अहिरवार, वीर प्रताप सिंह, कनिष्ठ सदस्य संदीप राजपूत, प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, हेमेंद्र कुमार, जितेंद्र मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हुए। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन सूरजपाल सिंह परिहार, वरिष्ठ सहायक चुनाव अधिकारी सत्यम सोनी और सहायक चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र राजपूत रहे।