पहले महिला से की छेड़खानी फिर धमकाया, केस हुआ दर्ज
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : चिकासी थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने महिला से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर गालीगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। महिला ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें राठ में कुत्ते का आतंक : दो घंटे में चालीस लोगों को काट कर किया जख्मी
पीड़ित महिला ने बताया कि 18 दिसंबर की शाम मूंगफली धुल रहीं थीं। तभी गांव का जुझार शराब के नशे में आया और उनके साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट पर आमादा हो गया। उनकी भतीजी मौके पर पहुंची व आरोपी से बचाया। बताया खींचतान में उन्हें चोटें आईं हैं। बताया आरोपी पहले भी उन्हें परेशान कर चुका है। पीड़िता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।