राठ की आईईएस टॉपर बेटी ने दिए सफलता के टिप्स, असफलता से सीख लें और दोगुने जोश से आगे बढ़े
नेहा वर्मा, संपादक ।
“आईईएस परीक्षा में देश मे तीसरा स्थान पाकर राठ की बेटी उन्नति चंसौरिया ने नाम रोशन किया है। उनकी सफलता पर बधाईयों का सिलसिला चल रहा है।”
Hamirpur News : राठ की बेटी उन्नति चंसौरिया ने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (आईईएस) में देश मे तीसरा स्थान पाकर पूरे बुंदेलखंड का गौरव बढ़ाया है। शुक्रवार को कस्बे के हिंद एजिंल्स पब्लिक स्कूल में उन्नति के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल प्रबंध समिति, स्टाफ व बच्चों ने उन्नति की इस उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित किया। उन्नति ने इसी स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की थी।
हिन्द एंजिल्स पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर शिवांगी राजपूत ने उन्नति को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह बेटी विद्यालय के बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्नति चंसौरिया ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर एकाग्रता से प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलती है। कहा असफलता से निराश नहीं होना चाहिए। दोबारा पूरे उत्साह से प्रयत्न करें तो सफलता आपके कदम चूमेगी। विद्यालय के प्रबंधक रामहेत राजपूत, प्रधानाचार्य अली उल्ला खान, स्वदेश राजपूत, आदर्श खरे आदि ने बधाई दी।
अपने स्कूल में सम्मानित होकर उन्नति ने खुशी जताई। स्कूल के दिनों को भी याद किया। वहीं बच्चों के साथ घुलमिल कर उन्नति ने उन्हें प्रेरणा दी। बुंदेलखंड का नाम रोशन करने वाली होनहार बेटी उन्नति के पिता हरिशरण चंसौरिया नगर पालिका राठ से सेवानिवृत्त लिपिक हैं। वहीं उनकी मां मोहिनी चंसौरिया परिषदीय विद्यालय में शिक्षिका हैं। भाई संचित चंसौरिया अधिवक्ता हैं। उन्नति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता, मां के सहयोग एवं गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया।