Hamirpur News : खेल कूद प्रतियोगिताओं की धूम, बच्चों ने दिखाया दमखम
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ में बीएनवी कालेज ग्राउंड पर स्काउट गाइड की तीन दिवसीय मंडलीय रैली के दूसरे दिन स्काउट गाइड ने तंबू निर्माण, पुल निर्माण, हस्तकला प्रदर्शनी आदि का प्रदर्शन किया। रैली में मण्डल के चार जिलों महोबा, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर से स्काउट की 19 व गाइड की 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक महेश कुमार गुप्ता, डॉ सत्यनारायण सिंह परिहार ने प्रत्येक तम्बू में जाकर बच्चों की कला का निरीक्षण किया। बच्चों द्वारा बिना बर्तन के बनाए गए व्यंजनों का स्वाद लिया।
यह भी पढ़ें – HAMIRPUR NEWS : प्रेमी की मौत की खबर सुनकर प्रेमिका ने की आत्महत्या
वहीं उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत मिनी स्टेडियम में विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने कबड्डी, बॉलीवाल, दौड़, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो आदि में अपना दमखम दिखाया। दो सौ मीटर दौड़ में आदित्य प्रथम, शुभ द्वितीय व चाहत तृतीय स्थान पर रहे। बालीवाल में बीएनवी कालेज की टीम प्रथम व रामजानकी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी रहे।