पति के साथ स्कूल में मिली वार्डन तो डीसी ने थमाया नोटिस, आहत वार्डन ने किया आत्महत्या का प्रयास
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : जिला कोआर्डिनेटर पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय जरिया की दिव्यांग वार्डन ने फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। मौके पर पहुंचीं छात्राओं ने उन्हें बचाया। वार्डन ने डीसी पर शोषण का आरोप लगाया है। जबकि बताया जा रहा है विद्यालय में वार्डन के पति को देख डीसी ने नोटिस दिया था। जिससे आहत होकर वार्डन ने यह कदम उठाया।
कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय जरिया की वार्डन कुमकुम ने बताया कि 28 नवंबर को उनकी तबियत खराब होने पर पति दवा देने विद्यालय आए थे। उसी समय जिला कोआर्डिनेटर बालिका शिक्षा भी विद्यालय पहुंच गए। पति को देख कोआर्डिनेटर ने आपत्ति जताते हुए उनका मानसिक उत्पीड़न किया। आरोप लगाया उन्हें दबाव में लेकर 40 हजार रुपये वसूल लिए। जिसके बाद भी उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं।
आहत होकर उन्होंने मंगलवार रात विद्यालय में फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। तभी एक छात्रा पेट में दर्द होने पर उस कमरे में पहुंची जहां वार्डन को फंदे पर लटका देख शोर मचाया। मौके पर पहुंचीं छात्राओं में चीखपुकार मच गई। किसी तरह छात्राओं ने उन्हें फंदे से उतारा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विराट न्यूज नेशन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने वार्डन व छात्राओं के बयान लिए।
वहीं इस संबंध में डीसी बालिका शिक्षा अमंत सिंह का कहना है कि वार्डन विद्यालय में अपने साथ पति को रखती है। जिसपर उन्हें नोटिस दिया गया था। नोटिस मिलने पर वार्डन यह हरकतें कर रहीं हैं। बीएसए आलोक कुमार का कहना है वार्डन द्वारा नियम विरुद्ध कार्य किया गया जिसपर उन्हें नोटिस जारी हुआ था। विद्यालय से पुरुष स्टाफ भी हटा दिया गया था। इसके बावजूद वार्डन के पति का बालिका विद्यालय में पाये जाना गलत है। उन्होंने कहा कि यदि नियम लागू नहीं कराए जाएंगे तो सुधार कैसे होगा। कहा कि मामले की जांच करा कार्रवाई की जाएगी।