शराब में तेजाब पिलाकर हत्या का आरोप लगाते हुए किया रोड जाम, विधायक का काफिला रोक लगाई गुहार
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ में युवक को शराब में तेजाब मिलाकर पिलाने के मामले में युवक की मौत होने पर परिजन भड़क गए। कोतवाली के सामने जाम लगाकर वहां से निकल रहीं विधायक के काफिले को रोक लिया। विधायक मनीषा अनुरागी को मामले की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई। विधायक ने कोतवाल को कार्रवाई के निर्देश देकर परिजनों को शांत कराया। करीब आधा घंटे बाद जाम खुल गया।
कोतवाली क्षेत्र के टोला गांव निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि 12 अगस्त को उनके भाई भीमपाल (35) को गांव के ही सीताराम अनुरागी व उसके पुत्र भानसिंह ने घर में बुलाया। आरोप लगाया दोनों ने उनके भाई को शराब में तेजाब पिलाकर हत्या का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर भाई को झांसी, कानपुर व ग्वालियर में इलाज कराया। बताया कि मंगलवार रात झांसी में इलाज के दौरान भाई भीमपाल की मौत हो गई। बुधवार को परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए लाए। आरोप लगाया कोतवाली गए जहां पुलिस ने मुकदमा लिखने से इनकार कर दिया।
आक्रोशित परिजनों ने कोतवाली के सामने जाम लगा दिया। वहां से निकल रहीं विधायक मनीषा अनुरागी के काफिले को रोक कर अपनी समस्या बताई। विधायक ने कोतवाल को फोन कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद जाम खुला। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। मौत पर पत्नी सुखवती, बेटे बाबू व चीकू का रो रो कर बुरा हाल है। कोतवाल रामआसरे सरोज ने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज है और आरोपी भी जेल में है। कहा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।