मकान में लगी आग से 90 हजार की नकदी जली, ढाई लाख का नुकसान
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला गांव में एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से वहां रखा अनाज, पेड़ काटने वाली मशीनों सहित 90 हजार 4 सौ रुपये भी जल गए। पीड़ित ने बताया कि उन्हें करीब ढाई लाख का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें नए साल पर दुर्घटना में घायल हुए हाईस्कूल के छात्र की इलाज के दौरान मौत
बसेला गांव निवासी दयाराम अहिरवार ने बताया कि मंगलवार रात उनके मकान में आग लग गई। घटना के समय परिवार सहित दूसरे कमरे में सो रहे थे। पड़ोसियों से आग लगने की जानकारी हुई। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। बताया कि आग से घर में डिब्बे में रखे 90 हजार 4 सौ रुपये जल गए।
यह भी पढ़ें क्रिकेट खेलकर घर पहुंचे स्नातक के छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या जान दी
बताया कि आग से घर में रखा गेहूं, मूंग, मसूर, बाजरा, 35 किलोग्राम तेल के साथ ही अन्य सामान भी जल गया। वहीं रखीं पेड़ काटने वालीं चार मशीनें भी जलकर राख हो गईं। दयाराम ने बताया कि आग से करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बताया आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हुआ है।