हमीरपुर; रात के 12 बजे और धरने पर बैठ गए भारतीय किसान यूनियन के युवा जिलाध्यक्ष
नेहा वर्मा, संपादक।
दिल्ली आंदोलन में बवाल के बाद भारतीय किसान यूनियन अब ग्रामीण क्षेत्र का रूख कर रही है। इसी के तहत राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। हमीरपुर जनपद में किसान यूनियन के युवा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह राजपूत गुरूवार रात बारह बजे सैकड़ों समर्थकों के साथ राठ बंगरा मार्ग में धरने पर बैठ गए। यह धरना चैबीस घंटे तक चलेगा।
यह भी पढ़ें – राठ में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे सपा नेता सत्यपाल यादव व पुलिस के बीच हुई तीखी नोंकझोंक
भारतीय किसान यूनियन के युवा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह राजपूत ने कहा कि सरकार द्वारा किसान विरोधी कृषि कानूनों को जबरन थोपा गया है। सरकार द्वारा लागू किए गए इन काले कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन आंदोलन कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के आंदोलन को कुचलने में लगी है। जिसके तहत साजिशन दंगे कराए जा रहे हैं। किसान शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन व रैलियां निकालते हैं। जबकि राजनैतिक दल दंगे भड़काकर किसान आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – यूपी के हमीरपुर में मौत के पांच दिन बाद नदी से बहन की लाश निकाल कर थाने पहुंचा भाई
विक्रम सिंह राजपूत ने कहा कि किसान किसी भी दबाव में नहीं आने वाले। अपने हक के लिए आरपार की लड़ाई को तैयार हैं। किसी भी प्रकार के दमनकारी नीति से हलधर विचलित नहीं होगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व पर वह रात बारह बजे से अगली रात बारह बजे तक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार द्वारा किसान कानून वापस नहीं लिए जाते धरना प्रदर्शन जारी रहेंगे। इस दौरान बलवान, देवीदयाल, पुष्पेंद्र राजपूत, चंद्रप्रकाश, देवीदीन, अनुरोध, प्रेमचंद्र, बालकिशोर, लल्लू, जुझार सिंह, राघवेंद्र, विपिन कुमार, पंकज राजपूत आदि किसान मौजूद रहे।