क्षेत्रीयहमीरपुर

हमीरपुर; जर्जर संपर्क मार्ग में कीचड़ से फिसल कर घायल हो रहे ग्रामीण, क्यों नहीं हो रही सुनवाई

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में सरीला क्षेत्र के हरसुंडी गांव में संपर्क मार्ग जर्जर होने से आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। कीचड़ युक्त इस सम्पर्क मार्ग से गुजरने पर अभी तक कई ग्रामीण गिरने से घायल हो चुके हैं। वहीं सफाई कर्मचारी की लापरवाही से गांव में कचरे का अंबार लगा है। ग्रामीणों ने विधायक मनीषा अनुरागी को ज्ञापन सौंपते हुए सीसी सड़क निर्माण कराने व सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की है।

 

यह भी पढ़ें – हमीरपुर; बेसिक शिक्षकों के अभिलेखों की होगी जांच, राज्य परियोजना निदेशक ने दिए निर्देश

 

हरसुंडी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाला करीब 2 सौ मीटर संपर्क मार्ग बुरी तरह जर्जर हो चुका है। जिसमें हर वक्त कीचड़ बना रहता है। इसी सड़क से होकर स्कूली बच्चे व मंदिर जाने के लिए श्रद्धालुओं का आना जाना है। कीचड़ युक्त जर्जर सड़क पर फिसल कर कई ग्रामीण चोटिल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक सफाई कर्मचारी तैनात है। यह कर्मी माह में सिर्फ एक बार सफाई करने आता है।

 

यह भी पढ़ें – हमीरपुर; बदहवास हालात में मिली गर्भवती युवती, नहीं बता रही कौन है वह, उसके साथ आखिर हुआ क्या है

 

गांव में सफाई न होने पर ग्रामीण एसडीओ पंचायत से शिकायत कर चुके हैं। जिसके बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने विधायक से संपर्क मार्ग निर्माण व गांव में सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सुनील कुमार, रामपाल राजपूत पूर्व प्रधान, उदयभान राजपूत क्षेत्र पंचायत सदस्य, देवेंद्र कुमार, परशुराम, दुष्यंत राजपूत, राजेंद्र कुमार, शिवकुमार गुप्ता, कल्याण राजपूत, अजय पाल, सागर राजपूत, दीपू सिंह, रामरतन राजपूत, आशाराम राजपूत आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!