राठ में हुई हाफ मैराथन, पूजा व डीकेंद्र ने मारी बाजी
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में बुंदेलखंड फिजिकल एकेडमी ने हाफ मैराथन का आयोजन किया। हमीरपुर रोड साईं मंदिर से शुरू हुई हाफ मैराथन दौड़ में 50 युवक युवतियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बालक वर्ग में 21 किलोमीटर व बालिका वर्ग में 11 किलोमीटर क्रास कंट्री दौड़ हुई। खराब मौसम के बावजूद सभी प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में उत्साह से प्रतिभाग किया। विजेता प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – जेसीआई राठ का अधिष्ठापन समारोह, नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी अवधेश जड़िया ने ली पद की शपथ
एकेडमी के ट्रेनर बलवीर सिंह पूर्व फौजी ने बताया कि बालक वर्ग 21 किलोमीटर की दौड़ में डी केंद्र ने प्रथम, कृष्णा करियारी ने द्वितीय व सत्येंद्र ने तृतीय स्थान पाया। रंजीत, नीलकमल, कृष्णा उर्फ छोटू, शिवम, दुष्यंत, सत्यम, हेमेंद्र भी सफल हुए। वहीं बालिका वर्ग 11 किलोमीटर दौड़ में पूजा प्रथम, लीला द्वितीय व पूनम तृतीय स्थान पर रहीं।
यह भी पढ़ें – यूपी; किसान को कंटीले तारों से पेड़ से बांधा, फिर जिंदा जला दिया
बुंदेलखंड फिजिकल एकेडमी के संयोजक दृगपाल सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। पूर्व सैनिक कमेटी ने झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था। संयोजक दृगपाल सिंह, कमेटी सचिव सदानंद खरे, जागेश्वर वर्मा, आदित्य शर्मा, गजेंद्र यादव, महेश यादव, सुनील बाबू, हबीब खान, समीम खान, हरीचरन राजपूत आदि पूर्व फौजी सहित डाॅ सुभाष चंद्र राजपूत, शिक्षक दिलीप, अनूप, जयवीर सिंह, रिषभ ठाकुर आदि मौजूद रहे।