देश

राहुल गांधी का ट्वीट ‘Surender Modi’ पूरे दिन करता रहा ट्रेंड, जानिए क्या है कारण….

Spread the love

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा लद्दाख में भारत-चीन गतिरोध को लेकर किए अपने ताजा हमले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सरेंडर मोदी’ कह दिया. हालांकि राहुल गांधी ने सरेंडर की स्पेलिंग सुरेंदर की तरह लिखी. इसलिए बीजेपी ने इसे कुछ अलग अंदाज में शेयर किया औऱ आज दिन ट्विटर पर सुरेंदर मोदी  ट्रेंड करता रहा. राहुल गांधी ने अपने टवीट में लिखा, ‘नरेंद्र मोदी असल में सरेंडर मोदी है. ‘ इस ट्वीट के साथ उन्होंने प्रसिद्ध रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ ब्रह्म चेलानी का एक लेख था, जो एक विदेशी प्रकाशन में छपा था.

इस ट्वीट के बाद बीजेपी की तरफ से काफी तीखी प्रतिक्रिया आई. जबकि बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने श्री गांधी के शब्दों को एक तारीफ के रूप में लिया, शाम तक, #SurenderModi नंबर एक ट्विटर ट्रेंड बन गया क्योंकि कई लोगों ने सवाल उठाया कि क्या गांधी को “आत्मसमर्पण” की वर्तनी गलत लगी. अन्य लोगों ने बताया कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख केवल शब्दों के साथ खेल रहे थे.

इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि नरेेंद्र मोदी भारतीय भूभाग को चीन को सौंप दिया है (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा लद्दाख में भारत-चीन गतिरोध को लेकर किए अपने ताजा हमले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सरेंडर मोदी’ कह दिया. हालांकि राहुल गांधी ने सरेंडर की स्पेलिंग सुरेंदर की तरह लिखी. इसलिए बीजेपी ने इसे कुछ अलग अंदाज में शेयर किया औऱ आज दिन ट्विटर पर सुरेंदर मोदी  ट्रेंड करता रहा. राहुल गांधी ने अपने टवीट में लिखा, ‘नरेंद्र मोदी असल में सरेंडर मोदी है. ‘ इस ट्वीट के साथ उन्होंने प्रसिद्ध रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ ब्रह्म चेलानी का एक लेख था, जो एक विदेशी प्रकाशन में छपा था.

यह भी पढ़ें
जेपी नड्डा ने राहुल से पूछा सवाल, राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से डोनेशन क्यों मिला?
चीन को लेकर कांग्रेस के हमले पर BJP का पलटवार, पूछा- ‘क्या चीनी पार्टी से समझौता हुआ था?’
इमरजेंसी की ‘बरसी’ पर पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट, कहा-लोकतंत्र की रक्षा के लिए जिन लोगों ने संघर्ष…

इस ट्वीट के बाद बीजेपी की तरफ से काफी तीखी प्रतिक्रिया आई. जबकि बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने श्री गांधी के शब्दों को एक तारीफ के रूप में लिया, शाम तक, #SurenderModi नंबर एक ट्विटर ट्रेंड बन गया क्योंकि कई लोगों ने सवाल उठाया कि क्या गांधी को “आत्मसमर्पण” की वर्तनी गलत लगी. अन्य लोगों ने बताया कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख केवल शब्दों के साथ खेल रहे थे.

दरअसल राहुल गांधी ने Surrender की स्पेलिंग Surender लिखी जिसकी वजह से बीजेपी ने राहुल गांधी पर तंज भी कसा. यूपी जन संवाद वर्चुअल रैली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा: “आप कहते हैं – ‘नरेंद्र मोदी सुरेंदर मोदी हैं’. इसका मतलब है कि आप कह रहे हैं कि मोदी-जी न केवल मनुष्यों के नेता हैं, बल्कि देवताओं (सुरेंद्र) के भी हैं.

वहीं पूर्वोत्तर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता हेमंत बिसवा सरमा ने भी राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब दिया. उन्होंने लिखा. ‘राहुल गांधी, आप इतने उत्तेजित हैं कि आप सही तरीके से स्पेल (वर्तनी) भी नहीं कर सकते हैं. और समर्पण गांधी-नेहरू परिवार की पहचान रही है. 1962 में, असम को पं नेहरू ने लगभग दे दिया था. जब चीनी सेना ने बोमडिला पर कब्जा कर लिया था, तो नेहरू ने कहा, “मेरा दिल असम के लोगों के लिए निकल जाता है.” शर्म की बात है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!