राठ; खाद्य विभाग की टीम के की छापेमारी, पांच दुकानों से लिए सेंपल
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में मिलावटी खाद्द पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए खाद्य विभाग की टीम ने नगर में संचालित डेयरी व बेकरी में छापेमारी की। जहां पांच दुकानों से खाद्य सामग्री के सात नमूने भरकर जांच को भेजे हैं। टीम की छापेमारी ने दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। खाद्य विभाग के डीओ रामअवतार सिंह यादव ने बताया कि खुशीपुरा में संचालित बेकरी से केक के तीन तथा नई बस्ती में संचालित जहरउद्दीन की बेकरी से केक का एक नमूना लिया है।
यह भी पढ़ें – कृषि कानूनों पर देश को गुमराह कर रहा विपक्ष- मनीषा अनुरागी
इसी प्रकार कोटबाजार की महिपाल डेयरी से पनीर, सुशील लखेरा की दुकान से दही तथा संतोष लखेरा की दुकान से घी का सेंपल लिया है। उन्होंने कहा कि सभी सेंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। खाद्य पदार्थों में किसी भी प्रकार की मिलावट पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। खाद्य विभाग की टीम में नंदलाल गुप्ता, संजय, आरके निरंजन आदि रहे।