राठ के बहपुर गांव में 70 प्रतिशत किसानों को नहीं मिली सम्मान निधि
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ क्षेत्र के बहपुर गांव में 35 किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है। भाकियू पदाधिकारियों के साथ किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसान सम्मान निधि दिलाने की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन के बुंदेलखंड महासचिव रामपाल सिंह चिकासी ने कहा कि सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। स्थानीय कर्मचारियों की लापरवाही से अभी भी अनेक किसान सम्मान निधि पाने से वंचित रह गए हैं।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; मकर संक्रांति पर मंदिरों में रही भीड़, व्यापार मंडल ने कराया खिचड़ी भोज
बहपुर गांव के रामअवतार, भारत सिंह, वीरसिंह, अरविंद्र कुमार, मोतीलाल, जयसिंह, हरपाल, मानबहादुर आदि ने बताया कि उन लोगों को किसान सम्मान निधि नहीं मिल रही है। किसानों ने बताया कि कर्मचारियों की लापरवाही से गांव के 70 प्रतिशत किसान सम्मान निधि पाने से वंचित हैं। लेखपाल व कृषि विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं। एसडीएम ने तत्काल मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।