यूपी; होटल में रंगरेलियां मनाते पकड़े गए 9 जोड़े, कोचिंग कालेज के बहाने होटल पहुंच गईं थीं युवतियां
नेहा वर्मा, संपादक ।
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक होटल संचालक द्वारा 7 सौ रुपये प्रति घंटे के हिसाब से प्रेमी जोड़ों को कमरे दिए जाने का मामला सामने आया है। सोमवार दोपहर थाना जगदीशपुरी पुलिस ने बिचपुरी मार्ग स्थित इस होटल पर छापेमारी की। जहां से 9 प्रेमी जोड़ों को पकड़ा गया। सभी युवतियां कालेज व कोचिंग के बहाने इस होटल में अपने प्रेमियों के साथ समय बिताने आईं थीं। होटल के मालिक व संचालक मौके पर नहीं मिले। पुलिस ने होटल संचालक के पिता व तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; सरकार की नीतियों का खामियाजा भुगत रहे शिक्षामित्र- डाॅ मानसिंह यादव
थाना जगदीशपुरा पुलिस को सूचना मिली कि बिचपुरी मार्ग स्थित होटल एआर पैलेस में प्रेमी जोड़ों को घंटे के हिसाब से कमरे किराए पर दिए जाते हैं। होटल में देह व्यापार होने की भी पुलिस को सूचना मिली थी। जिस पर सीओ लोहामंडी रितेश कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की। सीओ ने बताता की होटल के कमरों से 9 युवक ब 9 युवतियों को बरामद किया है। जिन्हें बस द्वारा थाने भेजा गया। वहीं होटल के चार कर्मचारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि होटल से पकड़े गए सभी युवक युवतियां बालिग हैं। जिन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। साथ ही उन्हें इस तरह की हरकत दोबारा न करने की सख्त चेतावनी दी है। वहीं होटल मालिक, संचालक सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।