क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ; समाज के गौरव युवा उद्यमियों को सम्मानित कर बढ़ाया उनका मान

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई। हमीरपुर जनपद में इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसी क्रम में राठ नगर के उत्सव पैलेस में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा उद्यमी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि बांदा सांसद आरके पटेल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया है।

 

यह भी पढ़ें – राठ; बुंदेलखंड की बेटी देवांशी गुप्ता को मिला बेस्ट डिजिटल कंटेंट राइटर अवार्ड

 

सांसद आरके पटेल ने कहा कि कोरोना महामारी में भी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने विकास का पहिया रूकने नहीं दिया। भाजपा सरकार ने सभी जाति व धर्म के युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है। किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों का सम्मान बढ़ाया। दुनियां को वैक्सीन देने का काम हमारे देश ने सबसे पहले किया। समारोह में महिला शक्ति संस्था की संस्थापिका ममता रवि गुप्ता, युवा उद्यमी आरती उपाध्याय, युवा डिजिटल कंटेंट राइटर देवांशी गुप्ता, शिक्षक विनय गुप्ता, स्वच्छताकर्मी राजू भारती सहित आधा सैकड़ा युवाओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।

 

यह भी पढ़ें – अवधेश जड़िया बने जेसीआई राठ के अध्यक्ष, सूर्यमणि सचिव व उमेश को कोषाध्यक्ष का दायित्व

 

युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष राजीव आर्य ने सभी का आभार जताया। संचालन आनंद द्विवेदी ने किया। समारोह में ब्लाक प्रमुख गोहांड अरविंद मुखिया, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुंवर रविराज बुंदेला, इंजीनियर विजय राजपूत चिकासी, भाजपा नगर अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, केके बंटी, सुनील नगायच, अमरसिंह बाबा, संजय त्रिपाठी, महेंद्र शुक्ला, स्वदेश राजपूत, सुयशभानु शिवहरे, मनीष सोनी, धनंजय सोनी, मुकेश गुप्ता, दीपू मुंशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!