उत्तर प्रदेशराज्य

महोबा; छात्रों पर टूटा रफ्तार का कहर, दो छात्रों की मौत, चार घायल

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के सुगिरा गांव में कोचिंग पढ़ने जा रहे इंटर के छह छात्रों पर रफ़्तार का कहर टूट पड़ा। तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रों की साइकिलों में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सड़क पर उछल कर गिरे दो छात्रों की मौत हो गयी। जबकि चार छात्र गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मृतक छात्रों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें – राठ; बुंदेलखंड की बेटी देवांशी गुप्ता को मिला बेस्ट डिजिटल कंटेंट राइटर अवार्ड

 

कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के सुगिरा गांव निवासी कपिल (18) पुत्र अशोक पांचाल, धर्मेन्द्र (18) पुत्र संतोष साहू, देवेंद्र (17) पुत्र हरदयाल साहू, अभिषेक (17) पुत्र राम बिहारी, सचिन (17) पुत्र रामकरन व जितेंद्र (18) पुत्र माधव प्रशाद गुप्ता जनतंत्र इंटर कॉलेज कुलपहाड़ में 12वीं के छात्र थे। छहों छात्रों में अच्छी दोस्ती थी। गुरुवार सुबह करीब पांच बजे सभी छात्र साइकिलों से कोचिंग पढ़ने जा रहे थे। रास्ते मे मदनवार नाले के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने साइकिलों में जोरदार टक्कर मार दी। सभी छात्र सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने धर्मेन्द्र व कपिल को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया है।

 

यह भी पढ़ें – राठ; जर्जर संपर्क मार्ग पर चलना हुआ मुश्किल, ग्रामीणों ने मार्ग निर्माण की मांग पर किया प्रदर्शन

 

घटना से आक्रोशित छात्रों के परिजनों व ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम लगाए लोग ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे एसडीएम मोहम्मद उवैस, सीओ रामप्रवेश रॉय व तहसीलदार सुबोधमणि शर्मा ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने फिर से रोड जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा तीन बार रोड जाम किया गया। हर बार अधिकारियों ने समझा बुझा कर जाम खुलवाया। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार तिवारी का कहना है कि ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ट्रक व चालक की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगीं हुई हैं। सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मृतक छात्रों के शवों का पोस्टमार्टम के बाद भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!