क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में प्राइवेट शिक्षक से युवकों ने की मारपीट

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर में कोचिंग पढ़ा कर लौट रहे प्राइवेट शिक्षक के साथ आधा दर्जन युवकों ने मारपीट कर दी। शिक्षक ने रुपए व मोबाइल फोन छीनने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

 

 

 

 

चंदरसी गांव निवासी गजेंद्र ने बताया कि राठ नगर के अतरौलिया मोहल्ले में किराए से कमरा लेकर रहते हैं। एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के साथ ही बच्चों को कोचिंग देते हैं। गजेंद्र ने बताया कि रविवार रात करीब 9 बजे कोचिंग पढ़ा कर अपने कमरे पर जा रहे थे। अतरौलिया में नवीन सब्जी मंडी के पास मोहल्ले के तीन युुुवक व तीन अन्य ने रास्ता रोक कर गालीगलौज की।

 

 

 

 

 

आरोप है कि गालियां देने का विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप लगाया कि दबंग जेब से आठ हजार रुपए और मोबाइल फोन छीन कर चले गए। कोतवाल आरके यादव ने कहा कि विवाद में मारपीट का मामला है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घायल का डॉक्टरी परीक्षण कराया जाएगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version