क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ पहुंचा युवक और खा लिया जहर, भाई ने लगाया गंभीर आरोप

Spread the love

young man consumed poison: गांव से राठ पहुंचे युवक ने जहर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। भाई ने मामले में गंभीर आरोप लगाया है।

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur News: गांव से राठ आए युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के लिए उरई ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। चचेरे भाई ने युवक के ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें  चिल्ली हत्याकांड में चौंकाने वाला बयान: एक नहीं चार नकाबपोशों ने किया था हमला

राठ पहुंचा और खा लिया जहर

मझगवां थाने के नौरंगा गांव निवासी अनिल ने बताया कि उसका चचेरा भाई ऋषि पाल (28) गुजरात में मजदूरी करता था। दो दिन पहले वापस गांव आया था। बुधवार शाम किसी काम से राठ गया था। जहां जहरीला पदार्थ (young man consumed poison) खाने से उसकी हालत बिगड़ गई। राहगीरों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें Parents Alert: बच्चों में बढ़ रहा Silent Heart Attack, इन लक्षणों को न करें नजर अंदाज़

एक मां के बुढ़ापे का सहारा छिना

अनिल ने बताया कि परिजन इलाज के लिए उरई ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही भाई की मौत हो गई। उसके नाम पर एक एकड़ कृषि भूमि है। युवक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मौत पर उसकी मां तारा देवी का रो रोकर बुरा हाल है। उसके बुढ़ापे का सहारा छिन गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें  PAN कार्ड धारकों के लिए अलर्ट: बिना आधार अब नहीं बनेगा PAN, जानिए पूरी डेडलाइन और सजा

ससुरालियों पर धमकी देने का लगाया इल्जाम

अनिल ने बताया कि 2 साल पहले ऋषि पाल की शादी उमरिया गांव की नीलम से हुई थी। पत्नी मायके में अधिक रहती थी। आरोप लगाया कि भाई के ससुराली फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते थे। जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक की आत्महत्या के कारण का पता लगाया जाएगा। आरोप से संबंधित कोई शिकायत नहीं कि गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version