मंदिर की दीवार गिरने से मलबे में दबकर राजमिस्त्री की हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; जीर्णशीर्ण मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान दीवार भरभरा कर गिर गई। निर्माण कार्य में लगा राजमिस्त्री मलबे में दब गया। परिजन उसे निकाल कर सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
चिकासी थाना क्षेत्र के इटैलिया राजा गांव निवासी भागबली अहिरवार ने बताया पिता कुंवरलाल अहिरवार (55) राजमिस्त्री थे। बुधवार को गांव के जीर्णशीर्ण मंदिर का निर्माण कार्य कर रहे थे। शाम करीब 4 बजे मंदिर की दीवार भरभरा कर गिर गई।
कुंवरलाल मलबे में दब कर बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से मलवा हटाकर उन्हें बाहर निकाला गया। परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। भागबली ने बताया गांव में 15 वर्ष पुराना जीर्णशीर्ण शंकर जी का मंदिर है।
गांव के बाबू ठाकुर मंदिर का निर्माण करा रहे हैं। जिसमें पिता राजमिस्त्री का काम करते थे। मृतक के नांम पर 4 बीघा जमीन है। उनकी मौत पर पत्नी गुलाबरानी, पुत्र भागबली, मनोज कुमार व परमेश्वरी दयाल का रो रो कर बुरा हाल है। चिकासी एसओ आशुतोष कुमार सिंह ने कहा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.