क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में स्कूटी व बाइक की टक्कर, जीजा के साथ जा रही साली की मौत

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Sister-in-law going with brother-in-law died in a road accident
Sister-in-law going with brother-in-law died in a road accident

Hamirpur, UP ; राठ में जीजा के साथ बाइक से जा रही महिला स्कूटी की टक्कर लगने से सड़क पर गिरकर घायल हो गई। परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं उसका जीजा व दो मासूम बच्चे बालबाल बचे।

 

 

 

 

महोबा जिले के पनवाड़ी थाने के उल्दन गांव निवासी पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया वह खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। बताया एक सप्ताह पहले पत्नी किरन (37) अपने बच्चों वंश (4) व अतुल (3) को लेकर धनौरी गांव बड़ी बहन राजकुमारी के यहां गईं थीं।

 

 

 

 

मंगलवार दोपहर किरन बच्चों को लेकर धनौरी गांव निवासी अपने जीजा हरीसिंह राजपूत के साथ बाइक से वापस लौट रहीं थीं। हमीरपुर रोड पर गहरा चौकी के पास स्कूटी चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई।

 

 

 

 

दुर्घटना में किरन के सिर पर गंभीर चोट आई। राहगीरों की मदद से सीएचसी ले गए। जहां डॉ चतुर्भुज सिंह ने मृत घोषित कर दिया। मृतका अपने पति के साथ खेती में हाथ बंटातीं थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

One thought on “राठ में स्कूटी व बाइक की टक्कर, जीजा के साथ जा रही साली की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!