क्षेत्रीयहमीरपुर

बाइक की टक्कर से महिला किसान की हुई मौत, खेत से लौटते समय हुआ हादसा

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : जरिया थाना क्षेत्र के इटैलिया बाजा गांव में खेत से लौट रही महिला किसान बाइक की टक्कर से घायल हो गईं। जानकारी होने पर परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। उरई ले जाते समय रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया।

 

 

यह भी पढ़ें  वाहन की टक्कर से कार सवार ट्रांसपोर्टर की हुई दर्दनाक मौत

 

इटैलिया बाजा गांव निवासी दीपक राजपूत ने बताया कि मंगलवार को उनकी मां अनसुईया (55) खेत पर गईं थीं। देर शाम वापस घर लौट रहीं थीं। रास्ते में बाइक की टक्कर से घायल हो गईं। बाइक चालक मौके से भाग निकला। गंभीर रूप से घायल अनसुईया को परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। बताया उरई जाते समय रास्ते में ही मां की मौत हो गई।

 

 

यह भी पढ़ें  राठ में बाइक पर डंपर चढ़ने से भड़के ग्रामीण, नारेबाजी कर जताई नाराजगी

 

 

दीपक ने बताया कि करीब 8 साल पहले पिता श्रीकांत राजपूत की सर्पदंश से मौत हो गई थी। मां 15 बीघा कृषि भूमि पर खेती कर परिवार का भरण पोषण करतीं थीं। बताया मृतक मां ने मई में एचडीएफसी बैंक शाखा से 6.70 लाख का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया था। वहीं उनपर साहूकारों का भी कर्ज था। अपने पीछे बेटे व दो बेटियों को रोता बिलखता छोड़ गईं हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!