ई रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार मां की मौत, बेटा घायल
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ पनवाड़ी मार्ग पर ई रिक्शा ने बाइक सवार मां बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला की मौके पर मौत हो गयी। वहीं उसका पुत्र घायल हुआ। मां बेटे देवी पूजन कार्यक्रम से लौट रहे थे।
राठ नगर के भटियाना मोहल्ला निवासी कृष्ण कुमार ने बताया रविवार शाम मां प्रेमवती (45) छोटे भाई देवेश (18) के साथ देवी पूजन के लिए कुल्हैंड़ा गांव गईं थीं। देर शाम बाइक से दोनों वापस लौट रहे थे। सैदपुर गांव के पास राठ की ओर से जा रहे ई रिक्शा ने बाइक में टक्कर मार दी।
बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। दुर्घटना में प्रेमवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं देवेश घायल हो गए। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। मृतका के पति जगमोहन गल्ला मंडी में पल्लेदारी करते हैं। महिला की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.