राठ में सड़क धंसने पर बाइक से गिरकर महिला की मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ हमीरपुर मार्ग पर गहरा चौकी के पास धंसी सड़क में बाइक से उछलकर गिरने से महिला की मौत हो गयी। जगह जगह धंसी सड़क घटिया निर्माण कार्य की पोल खोल रही है। जिसका शिकार बनकर आएदिन बाइक सवार घायल हो रहे हैं।
राठ कोतवाली क्षेत्र के जखेड़ी गांव निवासी लोधी राजपूत इम्प्लाइज यूनियन (लक्ष्य) के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल सिंह लोधी ने बताया सोमवार को उनकी भाभी आलोकरानी (55) अपने पुत्र रविंद्र (26) के साथ कस्बा आईं थीं। शाम में मां बेटे बाइक से वापस गांव लौट रहे थे।
बताया हमीरपुर मार्ग पर गहरा चौकी से पहले पुलिया के पास जमीन का कुछ हिस्सा धंसा है। जिससे बाइक निकलने पर झटका लगने से आलोकरानी उछल कर सड़क पर गिर गईं व घायल हो गईं। परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया।
हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। बताया उरई जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। धर्मपाल सिंह ने बताया कार्यदायी संस्था ने हमीरपुर मार्ग निर्माण में मानकों का ध्यान नहीं रखा। जिससे जगह जगह सड़क धंस चुकी है। दूर से यह धंसी सड़क दिखाई नहीं देती। जिससे आए दिन हादासे होते हैं।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.