क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में सोते समय वृद्ध महिला को सांप ने काटा, हुई मौत

Spread the love

Woman bitten by snake: रात में सोई गुलाब रानी को क्या पता था कि वह हमेशा की नींद सोने जा रही है। रात में हुआ ऐसा हादसा की उसकी आंख हमेशा के लिए बन्द हो गयी।

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur: राठ के सिकन्दरपुरा मोहल्ले में घर में सो रही महिला को सांप ने डस लिया। परिजन पनवाड़ी के प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। महिला के दो बेटे बाहर रहकर मजदूरी करते हैं।

यह भी पढ़ें  राठ में सनसनी! मामूली विवाद में E-Rickshaw Driver को सीने में मारी गोली, हालत नाजुक

 

सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी गोकुल प्रसाद ने बताया कि सोमवार रात सोते समय उसकी पत्नी गुलाबरानी (65) को सांप ने काट लिया। जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में डॉक्टर ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें  राठ में 7 साल की बच्ची से रेप: चाचा कहकर जिसकी गोदी में खेलती थी वही बन गया हैवान

Woman bitten by snake: परिजन महिला को मेडिकल कॉलेज नहीं ले गए। पनवाड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मंगलवार दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के दो बेटे हरचरन व मुन्नू दिल्ली में मजदूरी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version