पति की हत्या के आरोप में पत्नी रही जेल में बंद, परिजनों ने कब्जाया मकान
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; मझगवां थाना क्षेत्र के गोहानी गांव निवासी महिला पति की हत्या मामले में जेल में बन्द थी। वहीं उसके परिजनों ने मकान, गहने व गृहस्थी पर कब्जा जमा लिया। जमानत पर छूट कर जब गांव पहुंचीं तो रहने को छत भी नहीं मिली। पीड़िता ने समाधान दिवस में शिकायत की है।
गोहानी पनवाड़ी गांव निवासी उर्मिला (60) ने बताया अपने पति दृगपाल सिंह की हत्या के आरोप में जेल में बंद थीं। आरोप लगाया जब वह जेल में बन्द थीं उस दौरान उनके परिजनों ने घर का ताला तोड़ दिया। मकान में रखा 2 लाख रुपये कीमत का गृहस्थी का सामान, 50 हजार रुपये कीमत के गहने व 10 हजार रुपये नगद निकाल लिए।
बताया जब वह कोर्ट के माध्यम से जमानत पर छूटने के बाद जब घर पहुंचीं तो देखा परिजनों ने उनके मकान पर भी कब्जा कर लिया है। विरोध करने पर आरोपी परिजन जानमाल व दोबारा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। बताया वह भिक्षा मांग कर पेट भरतीं हैं व सड़क पर सोने को मजबूर हैं।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.