पति के तीन टुकड़े किए, 20 दिन तक प्रेमी के साथ पति की लाश पर सोई पत्नी
Wife Kills Husband Mumbai: मुंबई के नालासोपारा में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। शव को तीन टुकड़ों में काटकर कमरे में टाइल्स के नीचे दबा दिया और 20 दिन तक उसी कमरे में प्रेमी संग रही।
Jaunpur/Mumbai News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के एक युवक की मुंबई में हत्या कर दी गई। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर की। यह दिल दहला देने वाली वारदात मुंबई के नालासोपारा इलाके में हुई, जहां शव को तीन टुकड़ों में काटकर कमरे में दफना दिया गया और ऊपर से टाइल्स लगवा दी गई।
Wife Kills Husband Mumbai: पति कर रहा था मेहनत, पत्नी चला रही थी प्रेम कहानी
जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के अभयचंद पट्टी गांव के रहने वाले विजय चौहान की शादी करीब सात साल पहले चमन चौहान से हुई थी। शादी के बाद दोनों मुंबई चले गए और वहीं एक बेटा भी हुआ। विजय मेहनत-मजदूरी कर घर चला रहा था और ओवर टाइम भी करता था, लेकिन उसकी पत्नी के मन में किसी और के लिए प्यार पल रहा था।
यह भी पढ़ें पति को बांधकर प्रेमी से बनाती थी संबंध! बुलंदशहर की रुबीना-सलीम की कहानी रूह कंपा देगी
प्रेमी के साथ रची खौफनाक साजिश
चमन का प्रेम संबंध घर के सामने रहने वाले मोनू प्रजापति से हो गया था। एक दिन मौका देख पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर विजय की हत्या कर दी। शव के तीन टुकड़े कर कमरे के फर्श में दबा दिया और ऊपर टाइल्स लगवा दी। यही नहीं, उस पर बेड रखकर 20 दिनों तक वहीं सोती रही।
Wife Kills Husband Mumbai: भाई ने खोला राज
मुंबई में ही रहने वाले विजय के छोटे भाई अखिलेश को जब लंबे समय तक भाई से कोई संपर्क नहीं हुआ तो वह उसके घर पहुंचा। कमरे की हालत संदिग्ध लगी तो उसने टाइल्स हटवाईं। नीचे का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए — विजय का शव तीन टुकड़ों में दबा मिला। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें Chilli murder case: पत्नी से अवैध संबंध का शक था, फावड़े से कर दी थी वृद्ध की हत्या
घटना के बाद प्रेमी संग फरार हुई पत्नी
हत्या के बाद आरोपी महिला अपने प्रेमी मोनू और बेटे को लेकर फरार हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि शव करीब 15 दिन पुराना है।
Wife Kills Husband Mumbai ऐसे मामलों से साफ होता है कि रिश्तों में विश्वास की जगह जब धोखा ले लेता है, तो नतीजा बेहद खौफनाक हो सकता है। अगर समय रहते पुलिस या समाज जागरूक हो तो ऐसे मामलों को रोका जा सकता है।
#JaunpurCrimeNews #MumbaiMurderCase #WifeKillsHusband #TrueCrimeIndia #VijayChauhanMurder #CrimePatniPremi #WifeKillsHusbandMumbai #नाल
Hello just wanted to give you a brief heads up and let you know a few of the images aren’t loading correctly. I’m not sure why but I think its a linking issue. I’ve tried it in two different internet browsers and both show the same results.