Hamirpur: शादी में ससुराल गए दामाद को पत्नी व सालों ने बंधक बनाकर की मारपीट
wife beats husband: शादी में ससुराल गए युवक को पत्नी व सालों ने पीट दिया। हाथ पैर रस्सी से बांध दिये और बंधक बना लिया। पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायत की है।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur News: राठ निवासी युवक ने ससुराल में सालों व पत्नी पर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को पीड़ित ने जनसुनवाई पोर्टल में ऑनलाइन शिकायत की है।
यह भी पढ़ें Bride kills groom: शादी से एक दिन पहले दुल्हन की खौफनाक साजिश, प्रेमी संग मिलकर दूल्हे का किया कत्ल
नगर के पठानपुरा मोहल्ला निवासी आशाराम पुत्र धनीराम ने बताया कि चिकासी थाने के बिरहट गांव में उनकी ससुराल है। 13 जून को पत्नी प्रतिमा सहित ससुराल में एक शादी समारोह में गए थे। जहां मझले साले ने उनके आने का विरोध किया। वह पत्नी को वहीं छोड़कर लौट आए। 10 मिनट बाद पत्नी ने साथ चलने की बात कहकर वापस बुलाया।
यह भी पढ़ें रोमांस की हदें पार: चलती बाइक में टंकी पर युवक से लिपटी थी युवती, वीडियो हो रहा वायरल
wife beats husband: आशाराम ने बताया कि जैसे ही वह ससुराल पहुंचे उनके तीन सालों व पत्नी ने गालीगलौज करते हुए मारपीट की। मारपीट में उनका सिर फट गया और बेहोश हो गए। आरोप लगाया कि ससुरालियों ने रस्सी से हाथ पैर बांध दिए। जेब से मोबाइल व 5 हजार रुपये निकाल लिए। चार घंटे बाद उन्हें होश आया। किसी तरह मौका पाकर भाग निकले। घर पहुंचने पर परिजनों ने इलाज कराया।

You have brought up a very fantastic points, thanks for the post.
Enjoyed reading through this, very good stuff, appreciate it.