नाबालिग बेटी की शादी से पिता ने किया इनकार तो भगा ले गया आशिक
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News : आशिक ने अपनी नाबालिक प्रेमिका के घर शादी का प्रस्ताव भेजा। बेटी के नाबालिग होने पर पिता ने शादी करने से मना कर दिया। जिसपर आशिक अपनी प्रेमिका को अपने साथ भगा ले गया है।
मौदहा कस्बे के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि बांदा के पैलानी निवासी सोमू का रिश्ता उनकी बेटी के लिए आया था। बताया उनकी बेटी अभी नाबालिग है। बेटी की कम उम्र होने की बात कहते हुए उन्होंने रिश्ता करने से मना कर दिया था। बताया कि 22 मार्च को सोमू उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई है।