स्वामी ब्रह्मानंद जन्मोत्सव समारोह में शामिल होने राठ आएंगे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : क्रांतिकारी संत, त्यागमूर्ति स्वामी स्वामी ब्रह्मानंद के 130 वें जन्मोत्सव समारोह में 4 दिसंबर को प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राठ के बीएनवी डिग्री कॉलेज स्थित स्वामी जी की समाधि पर नमन करने आ रहे हैं। वह जन्मोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
कालेज के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को कालेज में समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा होगी। जिसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल होंगे। बताया उपमुख्यमंत्री राजकीय हैलीकॉप्टर से हैलीपैड पर उतरेंगे। स्वामी जी की समाधि पर पुष्प अर्पित करने के बाद कालेज के अखंड मंदिर में चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन व महाविद्यालय के कंप्यूटरीकृत कार्यालय का शुभारंभ करेंगे।