यूपी मौसम अलर्ट : प्रदेश भर में गरज चमक के साथ होगी बारिश और पड़ेंगे ओले
Virat News Nation :
UP News : मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के बीच ओला वृष्टि भी हो सकती है। पश्चमी यूपी के जिलों में हुई बारिश के चलते तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं शनिवार को लखनऊ सहित पूरेेे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर, मेरठ आदि जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश हुई है। बारिश की वजह से पश्चिमी यूपी के अधिकांश क्षेत्र में दिन का अधिकतम तापमान घटकर 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम में यह बदलाव पहले अरब सागर और फिर बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के मिलने से आया है। शनिवार को पूरे यूपी में बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बारिश के साथ ओलों की संभावना भी बताई गई है।
You may like this