उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति: बैठक में सदस्यों को किया सम्मानित
UP Crime Prevention Committee: उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति जेलों, बाल सुधार गृहों और वृद्धाश्रमों का निरीक्षण करती है, और कैदियों के पुनर्वास में भी सहायता करती है। समिति के मुख्य संरक्षक राज्यपाल होते हैं और यह समिति, जेल मैनुअल के अंतर्गत काम करती है।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur News: राठ के मां गौरी रिसोर्ट में उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति लखनऊ की जिला स्तरीय बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव चंद्रशेखर अग्निहोत्री ने की। इस दौरान समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें राखी बांधती थी नेहा वह तौफीक निकला हैवान, बुरका पहन कर 5वीं मंजिल से फेका
UP Crime Prevention Committee के जिला सचिव चंद्रशेखर अग्निहोत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जेल मैनुअल के अंतर्गत सन 1938 से कारागार में निरूद्ध बंदियों के पुर्नवासन, स्वास्थ्य, मनोरंजन एवं समाज में पुर्नस्थापित कराने के लिए निरंतर कार्य करती आ रही है। साथ ही समाज को अपराधविहीन करने व बनाने के लिए अपने कार्यों से निरंतर प्रयासरत है।
यह भी पढ़ें UP में चौंकाने वाली प्रेम कहानी: रेप आरोपी पर दिल हार बैठी महिला, पति ने बयां किया दर्द
यह संस्था उत्तर प्रदेश में अपराधों को रोकने और समाज में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देने के लिए काम करती है। यह समिति जेलों में बंदियों के कल्याण और पुनर्वास के लिए भी प्रयास करती है। उन्होंने जल्द ही जिले में तहसील व ब्लाक स्तर पर कार्यकारिणी का गठन करने की बात कही है। बैठक में सुरेश खेवरिया, अवधेश पाठक, नरोत्तम शुक्ला, महेंद्र शुक्ला व जयशंकर त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।