अज्ञात वाहनों ने दो वृद्धों को रौंदा, दोनों की हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद निवासी दो वृद्धों को अलग अलग स्थानों पर वाहनों ने रौंद दिया। एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
यह भी पढ़ें – खाद के लिए उमड़ी भीड़ ने की धक्कामुक्की, फिर पुलिस ने संभाला मोर्चा
हमीरपुर जिले के जरिया थाने के पवई गांव निवासी इं. हरीसिंह ने बताया झांसी में बजरंग कालोनी के पास भवन निर्माण करा रहे हैं। देखरेख के लिए पिता शिवनाथ सिंह (85) झांसी आतेजाते थे। सोमवार दोपहर करीब दो बजे निर्माण कार्य देख कर पैदल लौट रहे थे। मेडिकल कालेज के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। मृतक के दो पुत्रों में बड़े पुत्र हरीसिंह इंजीनियर हैं। वहीं छोटे पुत्र अशोक कुमार मेडिकल कालेज बांदा में डॉक्टर हैं।
यह भी पढ़ें – रोडवेज की बस में महिला से टप्पेबाजी, डेढ़ लाख के गहने व 40 हजार रुपये उड़ाए
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मकरांव निवासी महेश कुमार ने बताया उनके चाचा गोविंद (65) नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे खड़े थे। सुमेरपुर की ओर से आ रहे लोडर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टर ने नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर किया। जिला अस्पताल जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। वह अपने भतीजों के साथ रहते थे।
рабочий промокод 1xbet бонус. Click Here: https://www.medtronik.ru/images/pages/bonus_kod_na_1xbet_pri_registracii_6500_rubley.html
24livesex. Click Here: https://porno-sex.cam/
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.