“यहां कोई सुनवाई नहीं होती, झूठी अदालत है” राठ में विरोध का अनोखा तरीका
Unique way of protest: “यहां कोई सुनवाई नहीं होती, झूठी अदालत है” यह सड़क पर लिखा गया। राठ में विरोध का अनोखा तरीका सामने आया है।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur: राठ में जल भराव की समस्या से परेशान एक व्यक्ति ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। ब्लाक गेट की सड़क पर चूने से लिखा, “यहां कोई सुनवाई नहीं होती, झूठी अदालत है।” जिसके बाद काफी देर तक वहां डांस करता रहा। इसी रास्ते से समाधान दिवस के लिए अधिकारियों का तहसील आनाजाना रहा।
राठ तहसील सभागार में सीडीओ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस हुआ। हमीरपुर रोड ब्लाक गेट से होकर अधिकारी समाधान दिवस में शामिल होने तहसील जाते हैं। पठानपुरा मोहल्ला देवलियादेव निवासी उदयभान बाबा ने सूखे चूने से ब्लाक गेट पर लिखकर अपना विरोध जताया। बताया कि मोहल्ले में जाने वाले रास्ते में घुटनों तक पानी भरा है।
यह भी पढ़ें अब किसे मां कहेगी यह बेटी: नवजात को दुनिया में लाकर खुद चली गई मां, ‘भगवान’ पर गंभीर आरोप
बताया कि रास्ते में जलभराव के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। जल निकासी के लिए बने नाले की सफाई नहीं हुई है। जिससे बारिश का पानी घरों में घुस रहा है। बताया कि एसडीएम से शिकायत की थी पर सुनवाई नहीं हो रही। जिसपर उन्होंने अधिकारियों का ध्यान खींचने के लिए विरोध का यह तरीका अपनाया है।
Unique way of protest: इस अनोखे विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विराट न्यूज नेशन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। समाधान दिवस में 54 शिकायती पत्र आए। मौके पर 5 का निस्तारण हुआ है। एसडीएम अभिमन्यु कुमार, सीओ राजीव प्रताप सिंह, बीडीओ अनिल पांडेय, ईओ राजेश कुमार आदि रहे।