अखिल भारतीय कुश्ती मुकाबला ; अनिल गल्हिया ने जयसिंह हमीरपुर को दी करारी शिकस्त
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ नगर के ब्रह्मानंद महाविद्यालय में चल रहे स्वामी ब्रह्मानंद जन्मोत्सव समारोह में दो दिवसीय अखिल भारतीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन सोमवार को 18 मुकाबले हुए। डीएम व एसपी ने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।
पहले मुकाबले में सूरज देवरिया ने विकास सिंह इटावा को पटखनी दी। अनिल गल्हिया ने जयसिंह हमीरपुर को करारी शिकस्त दी। मसगांव के धर्मेंद्र ने हरियाणा के रमेश, कमलजीत आगरा ने नीरजपाल बांदा, मसगांव के आकाश ने हरियाणा के अनिल व प्रीतम लींगा ने मोहम्मद शहाबुद्दीन को धूल चटाई।
इसी प्रकार मेघराज कुमार ने देवरिया के राजबहादुर, प्रमोद कबरई ने मकसूद देवरिया, कानपुर के राजू ने गुढ़ा के महेंद्र, भूरा अमूंद ने राठ के आकाश को पटखनी दी। विजयपाल आगरा और शोएब अली लखनऊ तथा विजय पहाड़ी और जोगेंद्र हरियाणा के बीच कुश्ती बराबरी पर छूटी।
मुख्य अतिथ डीएम घनश्याम मीणा, विशिष्ट अतिथि एसपी डॉ दीक्षा शर्मा, प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ इंद्रपाल सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री चौधरी राजेंद्र सिंह लोधी, एडीएम विजय शंकर तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, एएसपी मनोज गुप्ता, एसडीएम अभिमन्यु कुमार सिंह, कोतवाल रामासरे सरोज आदि रहे।