क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में आमने सामने टकराईं दो बाइक, महोबा के राजमिस्त्री की मौत

Spread the love

नेहा वर्मा

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : राठ के चरखारी रोड पर दो बाइकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में महोबा निवासी राजमिस्त्री की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजमिस्त्री प्रतिदिन बाइक से मजदूरी करने राठ नगर जाता था। वहीं दूसरी बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हुआ। जिसका उरई में इलाज चल रहा है।

 

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur News : रेफ्रिजरेटर में हुआ धमका और धू धू कर जल उठा घर, लाखों की गृहस्थी हुई खाक

 

 

महोबा जिले के गौरहारी गांव निवासी किशोरी लाल अहिरवार ने बताया कि उनका भाई जागेश्वर अहिरवार (45) राजमिस्त्री का काम करता था। गांव में अपने माता पिता के साथ रहता था। वह प्रतिदिन बाइक से राठ कस्बा मजदूरी करने जाता है। बताया कि सोमवार को भी वह मजदूरी करने राठ गया था। जहां से देर शाम बाइक से वापस लौट रहा था।

 

 

यह भी पढ़ें  राठ में अलमारी फाड़कर नकदी और जेवरात ले गए चोर

 

 

चरखारी मार्ग पर सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। दुर्घटना में जागेश्वर गंभीर रूप से घायल हुआ। राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंसकर्मी उसे सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी राजा, बेटा धर्मजीत, मुकेश कुमार व बेटी अंजली दिल्ली में मजदूरी करते हैं। वह अपने गांव में मां पिता के साथ रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!