राठ में देवर भाभी से लूट के आरोपियों से पूंछतांछ में कई चोरियों का हुआ खुलासा
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में आठ दिन पहले देवर भाभी से लूट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूंछतांछ में तीन अन्य चोरियों का खुलासा भी हुआ। चोरी के गहने व रुपये आरोपियों ने अपने शौक पूरे करने व जुए में उड़ा दिए। आरोपियों के पास से मात्र 12 सौ रुपये, एक तमंचा व चोरी की बाइक बरामद हुई।
राठ कोतवाली क्षेत्र के कैंथा गांव निवासी मोहन पाल ने बताया उनकी भाभी अपने मायके महोबा जिले के बघारी गांव गईं थीं। 5 सितंबर की शाम वह भाभी को बघारी से बाइक पर लेकर अपने गांव लौट रहे थे। कैंथा गेट के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली। तमंचे की बट से मारपीट करते हुए रीता का मंगलसूत्र, झुमकी, हाफ पेटी आदि गहने व मोहन के दस हजार रुपये छीन कर भाग गए थे। मारपीट में मोहन को गंभीर चोटें आईं।
अगले दिन मोहन ने कोतवाली में मुकदमा लिखाया था। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। कोतवाल विनोद कुमार राय ने बताया लूट में कुल्हैंडा गांव के भूरा उर्फ हरीकिशन, पनवाड़ी निवासी सैफी मंसूरी व औंड़ेरा गांव के मुलायम सिंह के नाम सामने आए। बताया दबिश देकर भूरा उर्फ हरीकिशन व सैफी मंसूरी को गिरफ्तार किया। तीसरा आरोपी औंड़ेरा गांव का मुलायम सिंह भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की बाइक, 315 बोर तमंचा, लूटे गये 12 सौ रुपये बरामद हुए।
कोतवाल ने बताया आरोपियों से सख्ती से पूंछतांछ की गई। पूंछतांछ में आरोपियों ने 29 अगस्त को महोबा, एक माह पहले बरदा गांव से व दो माह पहले कुर्रा रोड में मकान से नगदी व गहने चोरी किए थे। सारा रुपया व गहने जुए में उड़ा दिए। भूरा उर्फ हरिकिशन के खिलाफ हमीरपुर व महोबा जिले के विभिन्न थानों में नौ व सैफी के खिलाफ छह मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई राजेश कुमार साहू, कांस्टेबल विवेक चौहान, संजय कुमार साहू, सूर्यप्रकाश गिरी शामिल रहे।