हाईटेंशन लाइन के करंट से ट्रक चालक की मौत, ट्रक पर चढ़ कर कर रहा था मौरंग की लेबलिंग
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; मझगवां थाना क्षेत्र के गढ़हड़ में ट्रक पर चढ़ कर मौरंग की लेवलिंग कर रहा चालक ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। उसके साथी सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
जालौन जिले के मनथुआ गांव निवासी मोहित सिंह ने बताया उनके भाई बृजपाल (36) ट्रक चालक थे। सोमवार रात साथी रामवीर सिंह के साथ चिकासी थाना क्षेत्र के टोला खंगारन में संचालित घाट से मौरंग भरने आए थे। मौरंग भरने के बाद मंगलवार सुबह ट्रक के ऊपर चढ़ कर लेबलिंग कर रहे थे। तभी पास से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए।
हाइटेंशन लाइन के तेज करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए। साथी ट्रक चालक उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां डॉ चतुर्भुज राजपूत ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अपनी पत्नी ज्योति, पुत्री सहजल, सुरभि व शिवन्या को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
промокод для MelBet https://mebel-3d.ru/libraries/news/?melbet_2020_promokod_dlya_registracii_besplatno.html
MelBet промокод при регистрации https://mebel-3d.ru/libraries/news/?melbet_2020_promokod_dlya_registracii_besplatno.html