क्षेत्रीयहमीरपुर

शेर-ए-बुंदेलखंड राजनारायण बुधौलिया (रज्जू महाराज) की द्वितीय पुण्यतिथि पर किया नमन

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur, UP : बुंदेलखंड की राजनीति की धुरी रहेे, शेर-ए-बुंदेलखंड पूर्व सांसद व पूर्व विधायक स्व. राजनारायण बुधौलिया उर्फ रज्जू महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा हुई। हजारों की तादात में पहुंचे लोगों ने पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया।

 

 

 

 

राठ शहर के भटियाना मोहल्ला में 10 अप्रैल 1961 को जन्मे राजनारायण बुधौलिया के पिता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्व. डॉ गणेशीलाल बुधौलिया प्रख्यात साहित्यकार व लेखक थे। दिवंगत पूर्व सांसद के भाई बीरनारायन बुधौलिया श्री राठ रामलीला सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष हैं। वहीं उनके छोटे भाई श्रीनिवास बुधौलिया लगातार दूसरी बाद नगर पालिका अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

 

 

 

 

 

दिवंगत पूर्व सांसद राजनारायण बुधौलिया बचपन से ही दबंग व न्यायप्रिय स्वभाव से चर्चा में रहे। क्षेत्र में रज्जू महाराज के नाम से लोकप्रिय रहे। राजनीति में पदार्पण करते हुए न सिर्फ जनपद बल्कि समूचे बुंदेलखंड में किंग मेकर की भूमिका निभाई। किसी भी चुनाव की बाजी अप्रत्याशित रूप से मोड़ने में उन्हें महारत हासिल थी। यही कारण है कि प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेताओं के चहेते रहे।

 

 

 

 

राजनारायण बुधौलिया वर्ष 2004 में हमीरपुर महोबा संसदीय क्षेत्र से सांसद बने। वहीं 2012 में महोबा सदर से विधायक चुने गए। बिना किसी भेदभाव के सर्व समाज के लिए कार्य किये और मदद को तत्पर रहते थे। इसी स्वभाव के कारण सर्वमान्य नेता की छवि बनाई। 10 अक्तूबर 2021 को राजनीति के इस महारथी ने दुनियां को अलविदा कह दिया। ह्रदयगति रुकने से उनका निधन हो गया था।

 

 

 

 

मंगलवार को द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। पूर्व सांसद के भाई रामलीला सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष बीरनारायण बुधौलिया, छोटे भाई नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया, उनके भतीजे प्रशांत बुधौलिया उर्फ गुड्डन महाराज, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभांकर बुधौलिया उर्फ गौरव सहित परिजनों ने हवन पूजन कर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

 

 

 

वहीं विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतराम राजपूत, ब्लॉक प्रमुख राठ रामदुलारी अनुरागी, ब्लाक प्रमुख गोहांड अरविंद मुखिया, मुस्कुरा वीरनारायण राजपूत, पनवाड़ी प्रधान संजय द्विवेदी, मल्होवा प्रधान आनंद गिरी, सरगांव प्रधान रामकीर्तन नायक, इकबाल अहमद, सुरेश खेवरिया, सूरज पाल सिंह परिहार, अरुण तिवारी, रमेश चंद्र सर्राफ, घनश्याम साहू, उमाकांत राजपूत, प्रहलाद सेठ, ब्रजेंद्र सोनी, सुभाष आर्य, नपा ईओ आर के वर्मा, राजेंद्र अहिरवार, चंद्रशेखर मिश्रा सहित हजारों लोगों ने उनके आवास पहुंच कर श्रद्धांजलि दी।

4 thoughts on “शेर-ए-बुंदेलखंड राजनारायण बुधौलिया (रज्जू महाराज) की द्वितीय पुण्यतिथि पर किया नमन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version