क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबी महिला और किसान, दोनों की मौत

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : राठ क्षेत्र में खेड़ा शिलाजीत गांव के पास मूंगफली बेचकर लौटते समय ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दबकर ट्राली सवार किसान व एक महिला की मौत हो गई। महिला मायके से लौटी थी और ट्राली पर बैठकर अपने गांव जा रही थी। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

 

यह भी पढ़ें  वृद्ध किसान के शव को झाड़ियों में फेकने का प्रयास कर रहे थे युवक, मौके पर पकड़े गए

 

जरिया थाने के दांदो गांव निवासी चंद्रशेखर राजपूत ने बताया कि उनकी बहू रामकुमारी उर्फ रोशनी (32) मकर संक्रांति पर अपने मायके चरखारी कोतवाली के अठकौवा गांव गईं थीं। बृहस्पतिवार को उसका भाई रितिक राठ तक छोड़ गया। वहीं गांव के बालचंद्र राजपूत (53) ट्रैक्टर ट्राली से मूंगफली बेचने राठ की गल्ला मंडी गए थे। चंद्रशेखर ने बताया उनकी बहू रोशनी गांव आने के लिए इसी ट्रैक्टर ट्राली पर सवार हो गईं। ट्रैक्टर गांव का शैलेंद्र चला रहा था।

 

 

यह भी पढ़ें  मकान में आग लगने से बेटी के ब्याह का दहेज जला, 12 दिन बाद आनी है बरात

 

 

देर रात खेड़ाशिलाजीत गांव के पास ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार उनकी बहू रोशनी व बालचंद्र की ट्राली के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। रोशनी अपने पति ज्ञान सिंह के साथ खेती में हाथ बंटातीं थीं। उनकी अभी कोई संतान नहीं थी। वहीं बालचंद्र के नाम पर आठ बीघा कृषि भूमि है। जिस पर खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे। उनकी मौत पर पत्नी माया, बेटे सुवेश और बेटी रचना का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

6 thoughts on “राठ में दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबी महिला और किसान, दोनों की मौत

  • I like this web blog very much so much good information.

  • I was looking through some of your content on this site and I believe this site is rattling informative ! Keep posting.

  • An interesting discussion is value comment. I think that it’s best to write extra on this topic, it may not be a taboo subject but generally people are not enough to speak on such topics. To the next. Cheers

  • You should take part in a contest for one of the best blogs on the web. I will recommend this site!

  • F*ckin’ tremendous things here. I am very glad to see your article. Thanks a lot and i’m looking forward to contact you. Will you please drop me a mail?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version