क्षेत्रीयहमीरपुर

दर्दनाक हादसा : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।

 

 

Hamirpur News : राठ से मजदूरों के लिए समौसे लेकर खेत पर जा रहे युवक की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। परिजन इलाज के लिए मेडिकल कालेज उरई ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक अपने मां पिता का इकलौता बेटा था।

 

 

यह भी पढ़ें  Natural Ways to Boost Testosterone in Men – पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने के 8 बेहतरीन तरीके

 

 

कोतवाली क्षेत्र के औंता गांव निवासी राघव राजपूत ने बताया कि खेत में फसल की कटाई चल रही है। शनिवार रात उनका इकलौता भांजा पहाड़ी बीर गांव निवासी जयप्रकाश राजपूत (26) मजदूरों को समौसे लेने कस्बा गया था। वापस लौटते समय हमीरपुर रोड पर मां श्यामला देवी मंदिर गेट के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जयप्रकाश सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।

 

 

यह भी पढ़ें  गरीबों का शिलाजीत – सस्ता लेकिन दमदार सुपरफूड देगा 100 घोड़ों की ताकत! फायदे जानकर रह जाएंगे दंग

 

 

राहगीरों की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे। उसे सीएचसी में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। बताया कि मृतक के पिता हीरालाल के नाम पर 4 बीघा कृषि भूमि है। वह अपने पिता के साथ खेती में हाथ बंटाता था। युवक की मौत पर उसकी मां प्रमोद देवी व पत्नी रूबी का रो रो कर बुरा हाल है। कोतवाल रामआसरे सरोज ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!