रपटे से बहा ट्रैक्टर विरमा नदी में समाया, निकालने के लिए 2 जेसीबी लगीं
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; मुस्करा थाना क्षेत्र के बिलगांव में विरमा नदी के रपटा पर पानी के तेज बहाव से ट्रैक्टर बह गया। चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। दो जेसीबी मशीनों की सहायता से ट्रैक्टर को नदी से बाहर निकाला गया।
बिलगांव गांव निवासी त्रिवेणी राजपूत ने बताया बुधवार को पुत्र भूपेंद्र राजपूत खेत की जुताई करने के बाद ट्रैक्टर लेकर गांव लौट रहे थे। गांव के बाहर विरमा नदी पर बने रपटे से होकर निकल रहे थे। तभी पानी के तेज बहाव में ट्रैक्टर बहने लगा।
भूपेंद्र ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं ट्रैक्टर बहते हुए नदी में समा गया। दो जेसीबी मशीनों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद खोजबीन कर उसे बाहर निकाला जा सका। गांव के दीपक यादव ने बताया मुख्य मार्ग पर रपटे से होकर ही पूरे गांव का निकलना है।
बारिश होते ही रपटे के ऊपर से पानी बहने लगता है। जिससे बरसात के मौसम में आवागमन प्रभावित रहता है। बताया अनेक बार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया व पुल निर्माण की मांग की। पर ग्रामीणों की इस विकराल समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। बताया रपटे से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.