चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया, लाखों के गहने व कुछ रुपये चोरी किये
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के नंदना गांव में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। दोनों घरों से सोने चांदी के गहनों सहित एक हजार रुपये चोरी कर लिए। चोरी गए गहनों की कीमत करीब चार लाख रुपये बताई जा रही है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
नंदना गांव निवासी धर्मपाल ने बताया मंगलवार रात घर में घुसे चोरों ने बक्से का ताला तोड़ कर सोने की जंजीर, दो झुमकी, दो अंगूठी, पांच जोड़ी चांदी की पायल, चार चांदी के सिक्के व छह सौ रुपये चोरी कर लिए। गांव के ही मुन्ना कुशवाहा ने बताया चोर उनके घर से दो सोने के मंगलसूत्र, दो झुमकी, बेसर, छोटा मंगलसूत्र, दो नाक की कील, एक जोड़ी जांदी की पायल व चार सौ रुपये बैग से निकाल ले गए। कोतवाल विनोद कुमार राय ने कहा मामले की जांच कराई जा रही है।

I’ve been absent for a while, but now I remember why I used to love this website. Thank you, I’ll try and check back more often. How frequently you update your site?
This is the right blog for anyone who wants to find out about this topic. You realize so much its almost hard to argue with you (not that I actually would want…HaHa). You definitely put a new spin on a topic thats been written about for years. Great stuff, just great!