क्षेत्रीयहमीरपुर

युवक को लोडर में बांध कर ले गए, मारपीट कर जंगल में छोड़ा

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

हमीरपुर, यूपी : राठ शहर के अतरौलिया मोहल्ला निवासी युवक ने पिता सहित छह लोगों पर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप है लोडर में बांध कर उन्हें जंगल में ले गए। जहां मारपीट कर बेहोशी की हालत में छोड़ दिया।

 

 

 

 

अतरौलिया निवासी राहुल कुशवाहा ने बताया मजदूरी कर अपना भरण पोषण करते हैं। बताया पिता प्रमोद कुशवाहा से उनका विवाद चल रहा है। आरोप है पिता उन्हें मकान में नहीं रहने दे रहे। घर जाने पर मारपीट करते हैं। उनके पत्नी बच्चे अपने मायके में हैं।

 

 

 

 

 

गुरुवार रात करीब 11 बजे औड़ेरा रोड पर एक समारोह में खाना खाने गए थे। आरोप है पिता प्रमोद सहित अतरौलिया निवासी मनीष, अज्जू, ईशू, नितेश व बृजपाल उन्हें लोडर में बांध कर मुस्करा के जंगल में ले गए। जहां उनके साथ लोहे की रॉड से बुरी तरह मारपीट की।

 

 

 

 

 

युवक ने बताया मारपीट में वह बेहोश होकर गिए गए। आरोपी उन्हें मरा समझ जंगल में छोड कर भाग गए। भीषण सर्दी में बेहोशी की हालत में रात भर जंगल में पड़े रहे। शुक्रवार सुबह 5 बजे राहगीरों की मदद से किसी तरह अपने घर पहुंचे।

 

 

 

 

 

पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश पांडेय ने कहा पिता पुत्र का विवाद है। जिसको लेकर मारपीट की घटना हुई। युवक ने कोतवाली में तहरीर दी है। कहा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

One thought on “युवक को लोडर में बांध कर ले गए, मारपीट कर जंगल में छोड़ा

  • I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version