क्षेत्रीयहमीरपुर

Hamirpur News : घर की सफाई करते समय पति को फंदे पर लटका देख उड़ गए होश

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : घर में झाड़ू लगाते समय महिला की नजर फंदे पर लटके पति पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। जब तक उसे फंदे से उतारा उसकी मौत हो गयी थी। महिला का कहना है कि उसके पति को शराब पीने की बुरी लत थी।

 

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur News : राठ डिपो की बस से 14 लाख के गहने हुए चोरी, बैग काटकर गहने ले गए चोर

 

 

बिवांर थाने के सायर गांव निवासी पुत्तन (42) ने पत्नी की साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब उसकी पत्नी घर की साफ सफाई करने को उठी तो पति को फंदे पर लटका पाया। पत्नी ने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

 

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur News : बहन को फोन कर कहा मुझे बचा लो नहीं तो मर जाऊंगी और फंदे पर लटक गई इंटर की छात्रा

 

 

मृतक की पत्नी संतोषी ने बताया कि पति शराब पीकर रविवार देर रात घर पहुंचा और अपने कमरे में सोने चला गया। वह अपने बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सोईं थीं। बताया कि रात में किसी समय पति ने कच्चे घर में छप्पर की मयारी में साड़ी से फंदा लगा लिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। सुबह जागने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई। बताया कि पति को शराब की लत थी। अक्सर शराब पीकर घर आता था।

 

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur News : पत्नी के साथ ऑटो से जा रहे युवक ने ट्रक के सामने लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत

 

 

मृतक की दो बेटियां अल्का (20), अनामिका (11) और तीन बेटे अर्पित (18), अंश (16) और अनुकल्प (8) हैं। दोनों बेटे मजदूरी करते हैं। वहीं बड़ी बेटी अलका इंटर की छात्रा है और उसकी परीक्षा चल रही है। वहीं थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान शराब के नशे में आत्महत्या का मामला सामने आया है। कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

One thought on “Hamirpur News : घर की सफाई करते समय पति को फंदे पर लटका देख उड़ गए होश

  • **mitolyn official**

    Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version