क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में कुत्ते के आतंक का हुआ खात्मा, 2 घंटे में 65 लोगों को काटा था, लोगों ने घेर कर मार डाला

Spread the love

नेहा वर्मा

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : राठ में आतंक बने कुत्ते का अंत हो गया। आतंक मचाए कुत्ते को लोगों ने घेर कर मार डाला। शनिवार रात दो घंटे में कुत्ते ने करीब 65 लोगों को काट कर जख्मी किया था। 40 लोगों ने देर रात इलाज कराया। वहीं करीब 25 लोग रविवार सुबह सीएचसी पहुंचे। जहां उनका इलाज किया गया।

 

 

यह भी पढ़ें  राठ में कुत्ते का आतंक : दो घंटे में चालीस लोगों को काट कर किया जख्मी

 

 

राठ नगर के बजरिया, पठानपुरा, मुगलपुरा मोहल्ले में शनिवार देर शाम एक आवारा कुत्ते ने आतंक मचा दिया। यह कुत्ता राहगीरों को काट कर जख्मी करता चला गया। करीब दो घंटे में चालीस लोग इलाज के लिए सीएचसी पहुंच गए। एक साथ 40 लोगों के अस्पताल पहुंचने से अफरातफरी मच गई। सीएचसी में सभी का इलाज करने के साथ एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया गया।

 

 

यह भी पढ़ें  सब कहते हैं आप को पतला पापड़ तो आज से खाना शुरू कर दें ये चीजें, तेजी से चढ़ने लगेगा मांस, वजन बढ़ाने में हैं मददगार

 

 

वहीं रविवार सुबह कुत्ते के काटने से जख्मी हुए 25 लोग सीएचसी में इलाज कराने पहुंचे। बताया कि कुत्ता चुपचाप आकर झपटता है और काट कर भाग जाता है। लोगों ने डर की वजह से घरों से निकलना बंद कर दिया। वहीं कुत्ते के आतंक से आक्रोशित लोग रात में लाठियां लेकर निकल पड़े। बजरिया में कुत्ता जैसे ही लोगों पर झपटा उसे घेर लिया। फिर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद कुत्ते का भय खत्म हुआ।

error: Content is protected !!