राठ के जराखर गांव में अमृत सागर तालाब का काम देख दंग रह गए उपसचिव
नेहा वर्मा, संपादक ।
सरकार की योजना अमृत सरोवर के अंतर्गत हमीरपुर जनपद के जराखर गांव में स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्रीपत सहाय तालाब का सुंदरीकरण कार्य कराया जा रहा है। मंगलवार को संस्कृति मंत्रालय के उपसचिव व जल शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी सुशील कुमार त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया।
You May 👍 this 👉 लायंस क्लब राठ विराट का अधिष्ठापन समारोह; नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
जराखर गांव में सरकार द्वारा चिन्हित श्रीपत सहांय तालाब का अम्रत सरोवर योजना के अंतर्गत सुंदरीकरण कराया जा रहा है। मंगलवार को नोडल अधिकारी सुशील कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम निरीक्षण करने पहुंची। गांव के विकास कार्यों व तालाब के सुंदरीकरण का निरीक्षण किया। सुशील कुमार त्रिपाठी सुंदरीकरण कार्य व गांव का विकास देख दंग रह गए। कहा डीएम ने जितना बताया था यहां तो उससे भी ज्यादा बेहतर कार्य देखने को मिला।
You may 👍 this 👉 राठ के भुवनेश तिवारी ने बढ़ाया मान, उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित हुए
उपसचिव ने कहा ग्राम प्रधान कमलेश राजपूत ने उनकी सोच से बढ़ कर काम कराया है। बारिश के पानी की एक एक बूंद को बचाया जा रहा है। उन्होंने प्रधान कमलेश से गांव में एक बड़ा आयोजन करने को कहा। जिससे अन्य लोग भी काम देख कर प्रेरणा लें। टीम में वैज्ञानिक पेरिक यादरया, लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता हरिओम मिश्रा, डीआरडीए साधना दीक्षित सहित एसडीएम पवन प्रकाश पाठक, ग्राम प्रधान कमलेश राजपूत, बीडीओ गोहांड पीडी राजपूत आदि मौजूद रहे।