क्षेत्रीयहमीरपुर

समाज सेवा में अहम भूमिका निभाता है व्यापार मंडल, एसडीएम ने की सराहना

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

“उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने 12 सौ गरीब जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए”

Uttar Pradesh Industry Trade Board distributed blankets to 12 hundred needy people
Uttar Pradesh Industry Trade Board distributed blankets to 12 hundred needy people

राठ के उत्सव पैलेस में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का व्यापारी संवाद व कंबल वितरण कार्यक्रम हुआ। जिसमें 12 सौ गरीब व जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल दिए गए। मुख्य अतिथि एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने कहा व्यापारी समाज सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कंबल वितरण कार्यक्रम की भरपूर सराहना की।

 

 

 

 

Uttar Pradesh Industry Trade Board distributed blankets to 12 hundred needy people
Uttar Pradesh Industry Trade Board distributed blankets to 12 hundred needy people

एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने कहा कि अतिक्रण के खिलाफ चल रहे अभियान में सभी व्यापारी बंधु सहयोग करें। जिससे नगर को स्वच्छ व अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके। विशिष्ट अतिथि उपायुक्त राज्य कर विभाग कृष्ण प्रकाश सिंह, सहायक कमिश्नर रामनरेश सिंह, राज्य कर अधिकारी राजेंद्र कुमार ने जीएसटी से संबंधित जानकारी दी।

 

 

 

 

Uttar Pradesh Industry Trade Board distributed blankets to 12 hundred needy people
Uttar Pradesh Industry Trade Board distributed blankets to 12 hundred needy people

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने बताया आठ वर्ष से कंबल वितरित किए जा रहे हैं। व्यापार मंडल जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। बताया इस वर्ष भी 12 सौ जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। काशीप्रसाद गुप्ता, कैलाशचंद्र अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, डॉ सुरेंद्र सिंह, सुयश भानु शिवहरे, शिवशरण सोनी, अवधेश जड़िया आदि रहे।

error: Content is protected !!