संदिग्ध अवस्था में फंदे पर लटका मिला महिला का शव, सौतेली सास सहित चार पर हत्या का आरोप
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News : राठ कोतवाली क्षेत्र के कैथी गांव में महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला। मृतका के पति ने हत्या की आशंका जताई है। मृतका का अपनी सौतेली सास व अन्य परिजनों से जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैथी गांव निवासी अखिलेश कुमारी उर्फ एकता (30) का शव मंगलवार को कमरे में साड़ी के फंदे पर लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। पति देवेंद्र कुमार ने बताया कि पिता के नाम पर 12 बीघा कृषि भूमि है। बताया कि पिता, सौतेली मां व बहन उन्हें जमीन देने के पक्ष में नहीं हैं। इसी बात पर विवाद होता था। आरोप लगाया कि सौतेली मां, उसकी बेटी, दामाद ने उनकी पत्नी की हत्या की है।
वहीं मृतका के पिता महोबा जिले के बम्होरी बेलदरान गांव निवासी रामनारायण ने बताया कि वर्ष 2015 में बेटी की शादी देवेंद्र से की थी। आरोप लगाया कि जमीनी विवाद में बेटी को उसकी सौतेली मां सहित चार लोग प्रताड़ित करते थे अब हत्या कर दी है। कोतवाल राम आसरे सरोज ने कहा कि एकता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। महिला की मौत पर उसकी बेटियों सुप्रिया (5) व परी (3) का रो रो कर बुरा हाल है।


https://rebarcampboston.com/
Hello colleagues, how is all, and what you wish for to say concerning this piece of writing, in my view its genuinely awesome
for me.
Thanks very nice blog!
I have been reading out many of your stories and i can claim pretty clever stuff. I will make sure to bookmark your blog.
I like this web site very much, Its a very nice spot to read and find info . “There’s nothing I’m afraid of like scared people.” by Robert Frost.