राठ के मौदहा डैम में मिला बालक का शव, पत्थर से बांध कर फेका गया था
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ कोतवाली क्षेत्र के मौदहा बांध में रविवार दोपहर किशोर का शव मिला। शव को रस्सी के सहारे पत्थर से बांधा गया था जिससे पानी के ऊपर न आने पाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए सीएचसी की मोर्चरी में रखा दिया है।
यह भी पढ़ें पहले महिला से की छेड़खानी फिर धमकाया, केस हुआ दर्ज
मौदहा बांध में पानी में शव उतराता देख लोगों में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला। पेट में रस्सी बंधी थी जिसका दूसरा सिरा एक पत्थर से बंधा था। वहीं हाथ में इंजेक्शन लगाने वाली वीगो लगी हुई थी।
यह भी पढ़ें राठ में कुत्ते के आतंक का हुआ खात्मा, 2 घंटे में 65 लोगों को काटा था, लोगों ने घेर कर मार डाला
राठ कोतवाल रामआसरे सरोज ने कहा कि मृतक की उम्र करीब 15-16 वर्ष होगी। आशंका जताई कि बीमारी से मौत होने पर परिजनों ने शव को नदी में प्रवाहित कर दिया। बताया अभी शव की शिनाख्त नहीं हुई है। जिसे शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखा है। कहा कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी।